उत्तराखंड : सरकारी आवास में पंखे से लटका मिला सिपाही का शव

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
पुलिस मुख्यालय देहरादून में ड्यूटी पर तैनात रायपुर थाने के एक सिपाही ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगा जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हो पाने से आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कांस्टेबल सुरेश कंसवाल थाना रायपुर में कार्यरत था। वह मूल रूप से कर्णप्रयाग चमोली का रहने वाला था। गत दिवस उसका शव उसके कंडोली स्थित सरकारी आवास में लटका मिला। थाना रायपुर प्रभारी मनमोहन नेगी ने बताया कि सिपाही काफी समय से पुलिस मुख्यालय में किसी अधिकारी के साथ ड्यूटी पर कार्यरत था।
मृतक के परिजनों के अनुसार वह कुछ समय से किन्ही कारणों से तनाव में था। सोमवार की रात भोजन के बाद सभी लोग अपने—अपने कमरों में सोने के लिए चले गये थे। गत दिवस मंगलवार की सुबह जब सुरेश की पत्नी उसे उठाने कमरे पर गई तो उसने उसे पंखे से लटका पाया। शोर मचाने पर आस—पास के लोग जमा हो गये और पुलिस को भी सूचित किया गया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।