— एसएसपी व उनकी धर्मपत्नी की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण को आगे आई महिलाएं
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां एसएसपी प्रदीप कुमार राय एवं उनकी धर्मपत्नी रितु राय ने पुलिस परिवारों के जरिये पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए अनूठी पहल शुरू की है। उन्होंने पुलिस परिवारों की कई महिलाओं को ‘वृक्ष सखी’ की उपाधि दी और पेड़ लगाने व उनकी हिफाजत करने के लिए प्रेरित किया। वृक्ष सखियों ने पुलिस आवासीय परिसर के आंगनों में फलदार व छायादार पेड़ लगाते हुए उनकी देखरेख का संकल्प लिया।
दरअसल, हरेला पर्व के उपलक्ष्य में एसएसपी प्रदीप कुमार राय एवं उनकी धर्मपत्नी रितु राय के नेतृत्व में पुलिस लाईन अल्मोड़ा में फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण हुआ और पुलिस ने पर्यावरण संरक्षण में हाथ बटाने का संकल्प लिया। एसएसपी के निर्देशन में अल्मोड़ा जनपद के पुलिस लाइन समेत सभी थाना/चौकियों/फायर स्टेशनों/पुलिस लाईन में पुलिस बल व पुलिस परिवार के सदस्यों ने वृक्षारोपण अभियान चलाया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई।
यहां पुलिस लाइन में एसएसपी प्रदीप कुमार राय व उनकी पत्नी रितु राय ने पुलिस परिवारों की महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए शुद्ध हवा व शुद्ध पर्यावरण के लिए वृक्ष लगाना व उनका संरक्षण करना बेहद जरूरी है। पेड़—पौधों पर ही कल का भविष्य टिका है। उन्होंने पुलिस परिवार की 45 महिलाओं को “वृक्ष सखी” की उपाधि दी और उन्हें फलदार व छायादार वृक्ष प्रजाति के पौधे प्रदान किए। इन वृक्ष सखियों ने आवासीय परिसर के आंगन में पौधे रोपे और इन पेड़ों की देखभाल एक सखी बनकर करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक जितेंद्र पाठक, उप निरीक्षक हर्ष सिंह नेगी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। संचालन उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी ने किया।