सीएनई रिपोर्टर, कपकोट
नगर पंचायत ने एक बार फिर पॉलीथिन के खिलाफ अभियान तेज किया है। इस बार पॉलीथिन के उपयोग में कमी आई है। पहली बार जहां 20 किलो पालीथिन पकड़ी गई, इस बार यह आधी में सिमट गई। दो दुकानदारों के पास से दस किलो पॉलीथिन पकड़ी गई। दोनों दुकानदारों को पांच-पांच के हिसाब से एक हजार का हर्जाना वसूला गया।
नगर पंचायत के ईओ नवीन कुमार के नेतृत्व में पंचायत कर्मी सोमवार को सबसे पहले भराड़ी बाजार में गए। इसके बाद कपकोट, पुल बाजार तथा ऐठाण तक गए। इस दौरान दस किलो पॉलीथिन पकड़ी गई। दो दुकानदारों से हर्जाना भी वसूला गया। पंचायत के सख्त होते ही उन लोगों में हड़कंप मचा रहा जो छोरी छिपे पॉलीथिन का उपयोग कर रहे थे। ईओ ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अब पहले से पॉलीथिन का उपयोग कम होने लगा है, लेकिन इसे जड़ से समाप्त करना होगा। इस मौके पर सनी शर्मा, रविंदर सिंह, सुंदर कोरंगा, सूरज ऐठानी, बृजेश कुमार, कविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।