▶️ पुलिस का सड़कों पर पहरा, नियम तोड़ने वालों पर नजर
▶️ एसएसपी बोले, ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले बख्शे नहीं जाएंगे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बार—बार नियमों का पाठ पढ़ाने के बावजूद तमाम चालक हैं, जो यातायात नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं। चालकों की मनमानी का आलम ये है कि पिछले 06 माह में 09 हजार से अधिक वाहन नियम तोड़ते पकड़े गए। जिनके खिलाफ पुलिस की कार्यवाही हुई और 227 वाहन सीज हो चुके हैं।
जनपद में एसएसपी प्रदीप कुमार राय के सख्त निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस का सड़कों पर पहरा है और लगातार चेकिंग चल रही है। एसएसपी श्री राय ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों, निरीक्षक यातायात व इंटरसेप्टर प्रभारी को निर्देश हैं कि यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा है कि यदि ट्रैफिक रूल्स तोड़े, तो पुलिस निश्चित ही कार्रवाई अमल में लाएगी।
उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस का जगह—जगह सड़कों पर पहरा और वाहनों पर नजर है। इसके बावजूद कई चालक मनमानी से बाज नहीं आ रहे और आए दिन नियम तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही हो रही है। इस वर्ष गत जनवरी से जून महीने तक अल्मोड़ा जनपद पुलिस ने चेकिंग अभियानों के तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वाले 9049 चालाकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की है और इनसे 59.69 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। इनके अतिरिक्त 227 वाहनों को सीज किया जा चुका है।