— जिलाधिकारी वंदना ने हीलाहवाली पर अफसरों को दी चेतावनी
— समीक्षा के दौरान शिथिलता पर लगाई कड़ी फटकार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विभिन्न योजनाओं के कार्यों में शिथिलता पाकर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आज संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि नहीं होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए दो टूक चेतावनी दी कि यदि कार्यों में सुधार नहीं हुआ, तो सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने अमृत सरोवर योजना के तहत 15 अगस्त 2022 तक न्यूनतम 30 फीसदी कार्य का अंजाम देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी आज विकास भवन सभागार में अमृत सरोवर परियोजना समेत अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा कर रही थीं।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अमृत सरोवर परियोजना एवं अन्य विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा विकास भवन सभागार में बैठक आहूत कर की। अमृत सरोवर परियोजना की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि कार्यों को सुव्यवस्थित एवं योजनागत तरीके से अंजाम दिया जाए और 15 अगस्त 2022 तक न्यूनतम तीस प्रतिशत कार्य अमृत सरोवर योजना में हर हाल मेंं किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मार्च 2023 तक सभी चिन्हित स्थलों को एक वास्तविक एवं लाभकारी सरोवर का रूप देना सुनिश्चित करने को कहा। सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यों को व्यक्तिगत रुचि लेकर करें और समय समय पर फील्ड विजिट करें। उन्होंने फील्ड वर्कर एवं पंचायत प्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए और कहा कि चिन्हित स्थलों की मैपिंग करते हुए अमृत सरोवर से जुड़े सभी प्राकृतिक जल स्रोतों अध्ययन करें, ताकि यह पता चल सके कि सरोवर से कौन कौन से प्राकृतिक स्रोत प्रभावित होते हैं। उन्होंने मितव्यता के निर्देश भी दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए ग्राम्य विकास विभाग, मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना, आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा समेत अन्य योजनाओं के की कार्य प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जिन कार्यों में शिथिलता पाई, उनसे संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि कार्यों में सुधार नहीं हुआ, तो सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
उन्होंने मनरेगा के तहत हुए कार्यों में ब्लॉकों की गतिविधियों की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि सभी खंड विकास अधिकारी प्राप्त लक्ष्यों एवं किए गए कार्यों की प्रगति से अद्यतन रहें। साथ ही कहा कि श्रमिकों को भुगतान समय करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, परियोजना निदेशक चंद्रा फर्त्याल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।