Uttarakhand News: 26 जून को देहरादून में जुटेंगे प्रदेश के फार्मासिस्ट

—प्रांतीय अधिवेशन होगा, तीन दिन का मिला विशेष अवकाश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन 26 जून 2022 को मीनाक्षी वैंडिंग प्वाइंट देहरादून में होगा। जिसमें अल्मोड़ा जनपद के फार्मासिस्ट भी भाग लेंगे। यह जानकारी एसोसिएशन के अल्मोड़ा जनपद अध्यक्ष डीके जोशी ने दी है। उन्होंने बताया कि जिले के सदस्य 25 जून की शाम देहरादून के लिए रवाना होंगे।
श्री जोशी ने बताया है कि महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने अधिवेशन में भाग लेने वाले फार्मासिस्ट सदस्यों व पदाधिकारियों के लिए 25 जून से 27 जून तक तीन दिन का विशेष अवकाश स्वीकृत किया है। जनपद अध्यक्ष ने बताया कि अधिवेशन में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत मुख्य अतिथि, विधायक उमेश शर्मा अति विशिष्ट अतिथि, स्वास्थ्य महानिदेशक शैलजा भट्ट विशिष्ट अतिथि तथा निदेशक डा. विनीता साह व संगठन के संरक्षक पीएस पंवार अतिथि के रूप में शामिल होंगे।