देहरादून। उत्तराखंड में खाद्य पूर्ति विभाग चर्चा का विषय बना हुआ है। आयुक्त सचिन कुर्वे द्वारा अभी कुछ घंटे पहले ही 6 जिला पूर्ति अधिकारियों का तबादला किया था। जिसके कुछ देर बाद ही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने तबादलों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने एक पत्र भी जारी किया है।
जारी पत्र में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने लिखा है कि, जिला पूर्ति अधिकारियों के स्थानांतरण व तैनाती विषयक आदेश बिना अधोहस्ताक्षरी से अनुमोदन कर जारी किया गया है, जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। सूत्रों के मुताबिक बिना मंत्री से पूछे अधिकारी ने तबादले कर दिए थे।
मंत्री रेखा आर्य को जब इन ट्रांसफर का पता चला तो उन्होंने सचिव के आदेश को रद्द कर दिया। विभागीय आयुक्त को पत्र लिख पत्रावली पेश करने को कहा है। पत्र में कहा है कि 20 व 22 जून को हुए आदेश की पत्रावली आज ही पेश करें। पत्र 22 जून को ही लिखा गया। मंत्री व सचिव की इस तनातनी से विभाग के अंदर अफरा तफरी मची हुई है।
आपको बता दें कि, अभी कुछ घंटे पहले ही इन जिला पूर्ति अधिकारियों का तबादला किया गया था। जो अब निरस्त कर दिया गया है।
➡️ जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य को सम्बद्ध खाद्यायुक्त कार्यालय से जिला पिथौरागढ़ भेजा गया है।
➡️ जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश कुमार सम्बद्ध खाद्यायुक्त कार्यालय से जिला हरिद्वार भेजा गया है।
➡️ जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी को देहरादून से जिला चमोली भेजा गया है।
➡️ जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल को हरिद्वार से रुद्रप्रयाग भेजा गया है।
➡️ जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार वर्मन को जिला नैनीताल से जिला बागेश्वर भेजा गया है।
➡️ जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल को जिला रुद्रप्रयाग से जिला नैनीताल भेजा गया है।
इसके अलावा अग्रिम आदेशों तक विपिन कुमार, उपायुक्त (खाद्य) गढ़वाल संभाग को जिला पूर्ति अधिकारी, देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इससे पहले हमारी खबर .. उत्तराखंड में आधा दर्जन जिला पूर्ति अधिकारियों के तबादले, देखें किसे कहा मिली तैनाती