Almora : संस्कृत विद्यापीठ कनरा सप्तम वार्षिक उत्सव, होनहार हुए सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा श्री कल्याणिका हिमालय देवष्ठानम से संचालित श्री कल्याणिका वेद वेदांग संस्कृत विद्यापीठ कनरा डोल अल्मोड़ा का सप्तम वार्षिक उत्सव भव्यता के साथ…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

श्री कल्याणिका हिमालय देवष्ठानम से संचालित श्री कल्याणिका वेद वेदांग संस्कृत विद्यापीठ कनरा डोल अल्मोड़ा का सप्तम वार्षिक उत्सव भव्यता के साथ मनाया गया। दो दिवसीय वार्षिक उत्सव के दौरान जहां रंगारंग कार्यक्रम हुए वहीं विद्यालय के होनहार छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।

यह भी पढ़ें — प्रभारी प्रधानाचार्य की बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, भेजे गंदे मैसेज

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश सिंह चौहान ने बताया कि पूर्व में क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ था, जिसमें विद्या पीठ एवं आस—पास के क्षेत्र के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया था। खेल में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले एवम् विद्यालय में वार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही कक्षा में प्रथम, द्वितीय, अनुशासन, साफ—सफाई, अधिक उपस्थिति वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

नशे में वाहन चला रहे टैक्सी चालक सहित 03 गिरफ्तार, वाहन सीज, धड़ाधड़ चालान

आश्रमाधिपति तपस्वी बाबा कल्याण दास महाराज की अध्यक्षता में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति केबी सुब्बारायडू मुख्य अतिथि रहे। अयोध्या रानोपाली के श्री महंत डॉ. स्वामी भरत दास महाराज एवं आश्रम के व्यवस्थापक स्वामी कपिलेश्वरानंद एवं अन्य संतजन, भक्तगण भी उपस्थिति रहे। सभा में पूज्य बाबा एवं कुलपति के द्वारा विद्यापीठ को महाविद्यालय के रूप में स्थापित करने का बहुत बड़ा संकल्प लिया गया।

Uttarakhand Big News: यहां मिले 31 बाल ​श्रमिक, 09 नियोजकों के खिलाफ FIR दर्ज

यह छात्र हुए पुरस्कृत

विद्यालय में उपस्थिति अंकित मेलकानी, स्वच्छता में कमल गौड़, अनुशासन में धर्मराज भंडारी एवं कक्षा नौ से बारह में अमित पांडेय 81.6 प्रतिशत, आशीष पंत 80 प्रतिशत, दीपक तिवारी 78.5 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान में रहे। कक्षा छः से आठ में अभिषेक 75 प्रतिशत, तरुण भट्ट 69.5 प्रतिशत अमित 69.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान में रहे।

अल्मोड़ा ब्रेकिंग : यहां होने जा रहा नि:शुल्क आर्मी—पुलिस भर्ती प्रशिक्षण, उठायें लाभ

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

रंगा रंग कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा किए गए पहाड़ी गाने एवम नृत्य, संस्कृत भाषण, संस्कृत गायन एवं नृत्य, अंग्रेजी भाषण चुटकुले, ध्रुव चरित्र नाटक आदि से अतिथि एवम दर्शकों मंत्र मुग्ध हो गए। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रह्मचारी सदानंद ने सभी का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आश्रम के अनन्य भक्त डमरूधर अग्रवाल, लक्ष्मी निवास सारडा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, तारा चंद्र जोशी आदि शामिल रहे।

Bageshwar Breaking: जंगली सुअर का महिला पर जानलेवा हमला

कार्यक्रम में महंत भरत दास, स्वामी बलराम मुनि ने भी आधुनिक युग में संस्कृत शिक्षा एवम सदाचार की आवस्यकता के बारे में स्पष्ट किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विवेकानंद एवं राजकमल पांडेय ने किया। इस मौके पर शिक्षक गण अंकित पाठक, दीपा पांडेय, निति जोशी, दिनेश भट्ट, भैरव भट्ट एवं गोपाल पांडेय आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *