— बच्चों ने रैली निकालकर दी नशा मुक्ति की प्रेरणा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नशा मुक्त अभियान भारत बनाने को एनसीसी कैडेट, स्कूली छात्र और खिलाड़ियों ने नगर में जन जागरूकता रैली निकाली। रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत के नारे को सार्थक करना है।
मंगलवार को स्कूली बच्चे नुमाइशखेत मैदान पर एकत्र हुए। यहां से नशे से आजादी पखवाड़ा के तहत नगर के विभिन्न हिस्सों में जन जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने जिंदगी को हां-नशे को ना, नशे का हुआ जो शिकार-उजड़ा उसका घर परिवार, नशे की आदत-बीमारियों को दावत, कुछ पल का नशा-सारी उम्र की सजा आदि स्लोगनों व नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। 26 जून अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस के तहत नशा मुक्त भारत अभियान चल रहा है। यह अभियान बीते 12 जून से 26 जून तक मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर नशे से आजादी पखवाड़ा के तहत नशीली दवाओं के खतरे, मादक पदार्थो के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स भी थाना, चौकी, बूथ, शहर, कस्बों में लोगों को जागरूक कर रही है। इस दौरान डीएम विनीत कुमार, एसपी अमित श्रीवास्तव, एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, कमान अधिकारी 81 यूके बटालियन एनसीसी कर्नल वीके उप्रेती मौजूद थे।