सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला विकास प्राधिकरण को पूरी तरह समाप्त करने तथा भवन मानचित्र स्वीकृति के समस्त अधिकार नगरपालिका को देने की मांग पर सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा अडिग है। समिति ने आज भी गांधी पार्क में धरना दिया और पुरजोर तरीके से यह मांग उठाई।
धरने के दौरान समिति के संयोजक नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड के दो मुख्यमंत्रियों के प्राधिकरण को समाप्त करने की घोषणा की और इसके बाद भी बात केवल प्राधिकरण को स्थगित करने तक सीमित रही। जो सिर्फ जनता को भ्रमित करने वाला कृत्य है। उन्होंने कहा कि सरकार को शासनादेश जारी कर यह स्पष्ट करना चाहिए कि प्राधिकरण को समाप्त किया गया है या केवल स्थगित किया गया है। वक्ताओं ने प्राधिकरण से लोगों को पेश आ रही समस्याओं का उल्लेख करते हुए मांग की है कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को स्पष्ट आदेश के तहत पूरी तरह समाप्त किया जाए और भवन मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धी समस्त अधिकार नगरपालिका को वापस देने चाहिए।
धरने में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, जया जोशी, लता तिवारी, अख्तर हुसैन, महेश आर्या, दीपांशु पाण्डेय, राजू गिरी, चन्द्रकान्त जोशी, हेम चन्द्र जोशी, शहाबुद्दीन, एमसी काण्डपाल, घनश्याम गुरूरानी, भगवान दुर्गापाल, ललित मोहन पन्त, नारायण दत्त पाण्डे, सभाषद हेम तिवारी, उपपा की केन्द्रीय सचिव आनन्दी वर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।