पंजाब के लुटेरों ने लूटा काशीपुर का पंजाब नेशनल बैंक, पुलिस ने किया खुलासा

काशीपुर। बीते गुरुवार को काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की काशीपुर शाखा में दिन दहाड़े हुई लाखों की लूट का खुलासा पुलिस…

काशीपुर। बीते गुरुवार को काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की काशीपुर शाखा में दिन दहाड़े हुई लाखों की लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस को उनके पास से लूटी गई 14 लाख 10 हजार 500 रूपयों की नकदी के अलावा सेमी आटोमेटिक पिस्टल, दो तमंचे कारतूस समेत घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की बाइक बरामद हुई।

एसएसपी ने किया पंजाब नेशनल बैंक में लूट का खुलासा

काशीपुर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि घटना के अनावरण के लिए पुलिस की आठ टीमों को गठन किया गया था। घटना के बाद से पुलिस ने पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली व उत्तर प्रदेश आदि गैर राज्यों में दर्जनों स्थानों पर दबिशें दी। एसएसपी ने बताया कि लूटकांड की घटना को अंजाम देने के बाद आज बदमाश रिश्तेदार की बाइक वापस करने जा रहे थे। पुलिस टीम को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो ढकिया गुलाबो रोड पर धर्मकांटे के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर ली। इस दौरान बाइक सवार लूटेरों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने कार्यवाही के दौरान बाइक सवार बदमाशों को धर दबोचा।

पंजाब के रहने वाले है बदमाश

पूछताछ में पुलिस को तीनों ने अपना नाम ग्राम कुहाड़का थाना सदर जिला तरनतारण पंजाब निवासी जुगराज सिंह पुत्र सरदार सर्वन सिंह, जगजीत सिंह पुत्र सरदार बलजिंदर सिंह तथा तीसरे ने अपना नाम अर्शदीप सिंह पुत्र सरदार दलबीर सिंह बताया। तलाशी में तीनों के कब्जे से पुलिस को बैंक से लूटी गई 14 लाख 10 हजार 500 रूपयों की नकदी के अलावा 32 बोर की एक फैक्ट्रीमेड सेमी आटोमेटिक पिस्टल, 315 बोर के दो तमंचे एवं लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई।

भागने के लिए बुक कराई प्लेन की टिकट

एसएसपी ने बताया कि पंजाब का तरनतारण का इलाका पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि लूट कांड को अंजाम देने के बाद लूटेरों ने दिल्ली से सेकंड हेंड स्कॉर्पियो कार का सौदा करने के साथ ही दिल्ली से महाराष्ट्र व औरंगाबाद के लिए प्लेन के टिकट बुक कराये थे। उन्होंने कहा कि पकड़े गये लुटेरों की अभी और कुंडली खंगाली जा रही है।

खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई गणेश दत्त भट्ट, नवीन बुधानी, प्रदीप पंत, कपिल काम्बोज, धीरेन्द्र परिहार के अलावा कां. प्रेम कनवाल, कुशल सिंह, मनोज कुमार, विनोद जोशी, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश फर्त्याल, मुकेश कुमार के साथ ही कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, कां. देवेन्द्र बिष्ट व नीरज कुमार समेत एसओजी के एसआई कमलेश भट्ट, रविन्द्र सिंह, कां. कुलदीप सिंह, खीम सिंह, राजेन्द्र कश्यप व पंकज बिनवाल शामिल रहे।

यूपी में हुई पत्थरबाजी के बाद उत्तराखंड में अलर्ट जारी – डीजीपी अशोक कुमार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *