पालिका सीमा का होगा विस्तारीकरण, 25 ग्रामों को शामिल करने का प्रस्ताव स्वीकृत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा नगर पालिका के विस्तारीकरण की कवायत एक बार फिर शुरू हो गई है। जिसके तहत शहर के 25 ग्रामों को पालिका सीमा…

पालिकाध्यक्ष के लिए कांग्रेस से 14 लोगों ने पेश की दावेदारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नगर पालिका के विस्तारीकरण की कवायत एक बार फिर शुरू हो गई है। जिसके तहत शहर के 25 ग्रामों को पालिका सीमा में शामिल किये जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है। जिसे अब शासन को भेजा जा रहा है।

शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून के आदेश के अनुक्रम में नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा के सीमा विस्तार को लेकर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में अधिशासी अधिकारी ने सदन को अवगत कराया गया कि शासन द्वारा निकायों के सीमा विस्तार किये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं, जिस पर नगर निकायें सीमा विस्तार की तैयारी की जाये। उन्होंने बताया कि शासन के आदेश पर पालिका द्वारा 25 ग्रामों को पालिका सीमा में सम्मिलित किये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे स्वीकृति हेतु शासन को भेजा जाना है। इसके बाद सदन द्वारा उक्त प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया तथा शासन को भेजे जाने हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये गये। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व वर्ष 2018 में भी दर्जन भर से अधिक ग्रामों को पालिका में शामिल किये जाने का निर्णय लिया गया था, जिसका तमाम ग्राम सभाओं ने कड़ा विरोध किया था। बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, सभासद दीपा साह, राजेन्द्र तिवारी, विजय पाण्डे, सचिन आर्या, हेम चन्द्र तिवारी, दीप्ती सोनकर, आशा रावत, मनोज जोशी, अमित साह, दीपक वर्मा, अर्जुन बिष्ट, अधिशासी अधिकारी महेन्द्र कुमार यादव, स्वास्थ्य निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, बसन्त बल्लभ पाण्डे, आदि उपस्थित रहे।

अल्मोड़ा : सरकारी गल्ला विक्रेताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं, त्यागपत्र की चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *