भीमताल: ओखलकांडा ब्लॉक में खाई में गिरा वाहन, मां-बेटे समेत पांच की मौत – 1 गंभीर

ओखलकांडा ब्लॉक क्षेत्र में खाई में गिरा वाहन, मां-बेटे समेत पांच की मौत हल्द्वानी। नैनीताल जिले के भीमताल से हादसे ही बड़ी खबर सामने आई…

भीमताल: ओखलकांडा ब्लॉक में खाई में गिरा वाहन, मां-बेटे समेत पांच की मौत - 1 गंभीर

ओखलकांडा ब्लॉक क्षेत्र में खाई में गिरा वाहन, मां-बेटे समेत पांच की मौत

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के भीमताल से हादसे ही बड़ी खबर सामने आई है। यहां ओखलकांडा ब्लॉक क्षेत्र के डालकन्या ग्राम सभा के कोरा तोक के पास रीठा साहिब को जा रहा एक वाहन अनियंत्रत होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में मां बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा देर शाम करीब 7:30 और आठ बजे के बीच हुआ है।

देर शाम को ग्रामीणों को खाई में कुछ गिरने की तेज आवाज आई। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और उन्हें हादसे का पता चला। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि जिस रोड से कार खाई में गिर उसकी गहराई करीब एक किमी है। ऐसे में ग्रामीणों को रेस्क्यू करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पांच शवों को खाई से रेस्क्यू किया। ग्रामीणों का कहना है कि घटना के दो घंटे बाद भी मौके पर कोई प्रशासनिक या राजस्व अधिकारी तक नहीं पहुंचा।

मृतकों की पहचान

हादसे में मृतकों की पहचान ग्राममटेला पोस्ट पातलोट निवासी 32 वर्षीय हेमा देवी पत्नी महेश मटियाली, 9 वर्षीय राहुल मटियाली पुत्र महेश मटियाली और 4 वर्षीय नंदन पुत्र महेश मटियाली निवासी मटेला पतलोट के रूप में हुई है। जबकि दो व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ग्रामीणों के मुताबिक दो व्यक्तियों की कोई आईडेंटिटी घटनास्थल से नहीं मिली है। इधर घटना में गंभीर रूप से घायल चालक को राजस्व विभाग के निरीक्षक हेमंत वर्मा ने एंबुलेंस के द्वारा हल्द्वानी को भेजा है। घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक राम सिंह कैड़ा भी घटना स्थल की ओर रवाना हो गए हैं।

पतलोट मे शोक की लहर

ओखल कांडा के पातलोट क्षेत्र के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता नारायण सिंह मटियाली ने बताया कि मृतका हेमा देवी का पति महेश मटियाली हल्द्वानी में किसी होटल में काम करता है। जबकि हेमा देवी गांव में रहकर मजदूरी करके अपने दोनों बच्चों का लालन-पालन करती है। हेमा देवी हल्द्वानी से अपने गांव मटेला जा रही थी।

कौन बनेगा अगला राष्ट्रपति – 15 जून को होगी अधिसूचना जारी, समझे राष्ट्रपति चुनाव में वोटों का गणित

सीएम धामी ने जताया शोक

हादसे पर ट्वीट कर सीएम धामी ने शोक जताया है। सीएम ने लिखा, नैनीताल जनपद के ग्राम अधौड़ा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की दु:खद मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने तथा घायल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *