लालकुआं। मुख्य बजार स्थित स्टेट बैंक के समीप वरिष्ठ व्यापारी शेखर पांडे ने ईमानदारी का परिचय देते हुए 15 हजार रुपये की कीमत का गुम हुए मोबाइल के मिलने पर उसके असली मालिक को लौटा दिया है। जिसपर लोगों द्वारा उनकी जमकर तरीफ की जा रही हैं।
बताते चलें कि लालकुआं मुख्य बजार स्थित स्टेट बैंक के समीप किराने की दुकान चलाने वाले वरिष्ठ व्यापारी शेखर पांडे ने बताया कि आज सुबह उन्हें सड़क किनारे रियलमी 9 प्रो का 15 हजार रुपये से अधिक कीमत का फोन पड़ा मिला।
काफी देर तक जब कोई फोन लेने नहीं आया तो उनके द्वारा उसे रख लिया गया। कुछ देर बाद मिले फोन पर कॉल आने शुरू हुई जिसपर उनके द्वारा फोन मिलने कि जानकारी मोबाइल के असल मालिक अम्बेडकर नगर निवासी गौरव ठाकुर को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद मोबाइल मालिक गौरव ठाकुर मोबाइल लेने के लिए उनकी दुकान पर पहुंचे जहां उनके द्वारा वेरिफिकेशन कर मोबाइल गौरव ठाकुर को सौंप दिया। मोबाइल वापिस मिलने पर गौरव ठाकुर ने वरिष्ठ व्यापारी शेखर पांडे की ईमानदारी की जमकर तारीफ की।
हादसा : पिथौरागढ़ जिले में पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में चार लोग घायल