किच्छा । पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कर सरकारी मार्ग बाधित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । दबंगों द्वारा तहसील प्रशासन के आदेशों की अनदेखी करते हुए खुलेआम सरकारी निर्देशों को ठेंगा दिखाने का काम किया जा रहा है । तहसील प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने के बावजूद दबंगों द्वारा खुलेआम निर्माण जारी रखे जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है । दर्जनों ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी सहित विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र देकर अवैध अतिक्रमण हटाने तथा दबंगों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है । उप जिलाधिकारी व विकास प्राधिकरण को प्रेषित ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम पटेरी में ग्राम निवासी राजेश कुमार तथा सियाराम द्वारा सरकारी रोड पर अवैध रूप से कब्जा कर भवन निर्माण कराते हुए मार्ग निकासी बाधित कर दी गई है तथा सरकारी भूमि पर बुनियाद डालकर अवैध कब्जा किया जा रहा है जिससे सड़क अवरुद्ध हो गई है और ट्रैक्टर ट्रॉली सहित अन्य वाहनों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों ने कहा कि उनके द्वारा तहसील प्रशासन को शिकायत किए जाने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए जांच करने के निर्देश दिए थे , परंतु अधिकारियों के मौके से जाने के बाद दबंगों ने पुनः निर्माण कार्य चालू करा दिया और उनके द्वारा लगातार सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है । ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा किए जाने का विरोध करने पर दोनों आरोपियों द्वारा ग्रामीणों के साथ गाली गलौज करते हुए खुलेआम धमकियां दी जा रही हैं जिससे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने तथा दबंगों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है । ज्ञापन में उप प्रधान विनीता देवी , राम प्रसाद कश्यप , नंदलाल , छोटे लाल कश्यप , राम भरोसे , इंद्र प्रसाद , लालाराम , दुला राम , श्रीराम , प्रेम सिंह , राधेश्याम , रामगोपाल , पूरन सिंह, बेनी राम , हरीश कुमार , भूप राम , नत्थू लाल , ठाकुर दास , भगवान दास , हीरा लाल , ताराचंद , नरेश कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं ।
किच्छा न्यूज : सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने एसडीएम व विकास प्राधिकरण को सौंपा ज्ञापन
किच्छा । पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कर सरकारी मार्ग बाधित किए जाने का मामला प्रकाश में…