किच्छा/ पंतनगर । पंतनगर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है । पंतनगर विश्वविद्यालय में ठेके पर कार्यरत सुरक्षाकर्मी की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार लगभग 10 दिन पूर्व दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में काला पीलिया का इलाज कराने के लिए ग्राम हल्दी, पंतनगर निवासी यह व्यक्ति इलाज कराने के बाद बीते दिवस देर रात दिल्ली से घर लौटा था। पीड़ित हल्दी के विश्वविद्यालय फार्म में ठेके पर सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत है। बृहस्पतिवार सुबह वह ड्यूटी पर पहुंचा, तब उसे तेज बुखार की शिकायत होने के बाद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उसे घर जाने को कहा और इसकी सूचना अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस विभाग सहित स्वास्थ्य महकमे को दी। सूचना पर पहुंची सुरक्षा विभाग की टीम ने उपाध्याय को रुद्रपुर चिकित्सालय में आइसोलेट कर दिया है। उसके परिजनों ने बताया कि दिल्ली में इसका सैंपल लिया गया था, जिसमें यह कोरोना पॉजिटिव मिला था। यह किसी प्रकार दिल्ली से निकलकर कल रात ही हल्दी पहुंचा है क्योंकि यह रात भर अपने परिजनों के साथ रहा, और इसके चार पांच भाई बहन पंतनगर विश्वविद्यालय में ही ठेके पर कार्यरत हैं, इसलिए प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे परिवार को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन करने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।
ब्रेकिंग न्यूज : पंतनगर में कोरोना पॉजिटिव निकलने से मचा हड़कंप
किच्छा/ पंतनगर । पंतनगर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है । पंतनगर विश्वविद्यालय में ठेके पर कार्यरत सुरक्षाकर्मी की रिपोर्ट…