देहरादून। एसएसपी देहरादून ने दस उपनिरीक्षकों के तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिए है। साथ ही सभी को नवीन तैनाती भी दे दी गई है।
- उ.नि. जयवीर सिंह को चौकी प्रभारी सभावाला भेजा गया है।
- उ.नि. अर्जुन गोसांई को चौकी प्रभारी डाकपत्थर भेजा गया।
- उ.नि. परवेश रावत को चौकी प्रभारी नालापानी भेजा गया।
- उ.नि. कमलेश प्रसाद गौड़ को चौकी प्रभारी बालावाला भेजा गया।
- उ.नि. विकेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी लालतप्पड़ भेजा गया।
- उ.नि. कवींद्र को कोतवाली पटेलनगर भेजा गया।
- उ.नि. रजनीश सैनी को चौकी प्रभारी धर्मवाला भेजा गया।
- उ.नि. अमित रोड को चौकी प्रभारी कुल्हाल भेजा गया।
- उ.नि. बिनेश कुमार को चौकी प्रभारी मयूर विहार भेजा गया।
- उ.नि. दीपक द्विवेदी को चौकी प्रभारी जोगीवाला भेजा गया।