सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल
चौकी प्रभारी खैरना द्वारा आज एक कार्यक्रम में ग्राफिक एरा कॉलेज के छात्रों को यातायात नियम व विभिन्न अपराधों के विषय में जागरूक किया गया।
चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार भवाली स्थित ग्राफिक एरा कॉलेज में संचालित ट्रैफिक सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने छात्रों को जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने, रोड सेफ्टी नियम व साइबर अपराध, बाल अपराध, घरेलू हिंसा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग से बचाव व स्कूल कॉलेजों में हो रहे शोषण, अपराध और बचाव संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी किस्म की गलत व गैर कानूनी गतिविधि होने पर हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098, 1930 में शिकायत दर्ज करने हेतु जागरूक किया गया।