अल्मोड़ा। वामपंथी पार्टियों के आह्वान पर कल 2 जुलाई को पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ पूरे उत्तराखं में विरोध कार्यक्रम होंगे। जिसके तहत भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) द्वारा अल्मोड़ा में धरना दिया जाएगा और जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजे जाएंगे। यह जानकारी पार्टी के जिला सचिव दिनेश चंद्र पांडे ने दी है। उन्होंने कहा कि इस विरोध के जरिये जनहित में इस मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग की जाएगी। उन्होंने पार्टी से संबंद्ध संगठनों से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है।
अल्मोड़ा: कल विरोध जताएंगी वामपंथी पार्टियां
अल्मोड़ा। वामपंथी पार्टियों के आह्वान पर कल 2 जुलाई को पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ पूरे उत्तराखं में विरोध कार्यक्रम होंगे। जिसके तहत…