Almora News: बाजार की दवाएं लिखे जाने पर फिर उठी अंगुली

—जिला अस्पताल की पीएमएस से मिली रेडक्रास समिति
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज रेडक्रास समिति अल्मोड़ा का शिष्टमंडल जिला अस्पताल की पीएमएस डा. कुसुमलता से मिला और अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर उनसे वार्ता करते हुए व्यवस्थाओं को सुविधाजनक बनाने का अनुरोध किया। प्रमुख मुद्दा अस्पताल के कतिपय चिकित्सकों द्वारा जबरन बाजार की दवाएं लिखा जाना रहा। उन्होंने कहा कि इससे गरीब तबके के लोगों को इलाज महंगा पड़ रहा है।
रेडक्रास के लोगों ने कहा कि जब सरकार हर प्रकार की दवाएं अस्पतालों को मुहैया करा रही है, तो फिर बाजार की दूसरी दवाएं लिखा जाना कदापि अनुचित है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सस्ता इलाज के लिए तमाम गरीब व मध्यम तबके के लोग पहुंचते हैं, लेकिन अस्पताल में उपलब्ध दवाएं न लिखकर बाजार की अन्य दवाएं उनके पर्चे में लिखी जाती हैं, जिससे गरीब तबके के लोगों को इलाज महंगा पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के प्रति संवेदना बरती जानी चाहिए।
इस पर पीएमएस डा. कुसुमलता ने कहा कि पहले भी शिकायतें मिल चुकी हैं और ऐसे चिकित्सकों को नोटिस भी दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे फिर ऐसे चिकित्सकों को निर्देशित करेंगी। शिष्टमंडल ने मांग की कि ऐसे चिकित्सकों पर सख्त कार्रवाई की जाए और सभी चिकित्सकों से जरूरतमंद दवाओं की सूची लेकर स्टोर में दी जाए, ताकि वह दवाएं स्टोर में उपलब्ध हो सकें। पीएमएस ने कहा कि वह अब माह में एक दिन रेडक्रास के साथ बैठक करेंगी। जिसमें अस्पताल की समस्याओं को दूर करने पर चर्चा होगी। शिष्टमंडल में रेडक्रास के अध्यक्ष मनोज सनवाल, आनंद बगडवाल, डा. जेसी दुर्गापाल, केवल सती, गिरीश मल्होत्रा व शंकर दत्त भट्ट आदि शामिल रहे।