सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत सोमवार रात तेज अंधड़ से जिले के सल्ट क्षेत्र में हिनौला के पास आम का एक बड़ा पेड़ धराशायी हो गया। जिससे हिनौला में सड़क मार्ग बाधित हो गया। जिसमें एक एंबुलेंस फंस गई। जैसे ही इसकी सूचना सल्ट थाने को मिली, तो रात ही थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने गिरे पेड़ की टहनियां काटकर हटाई और मार्ग सुचारू किया। तब जाकर एंबुलेंस निकल पाई और सड़क पर यातायात खुला।
Almora News: आम के पेड़ ने ट्रैफिक रोका, एंबुलेंस फंसी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ागत सोमवार रात तेज अंधड़ से जिले के सल्ट क्षेत्र में हिनौला के पास आम का एक बड़ा पेड़ धराशायी हो गया। जिससे…