72 घंटे इंतजार के बाद भी नहीं हुई शिनाख्त
कंधा देने को नहीं मिला कोई अपना
हिंदू सेवा समिति ने कराया अंतिम संस्कार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
तीन माह पूर्व विकासखंड ताकुला के डोटियाल गांव में लावारिस हालत में बेसुध मिले बुजुर्ग ने यहां बेस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दु:खद पहलू यह है कि 72 घंटे तक उनका शव किसी परिजन की तलाश में रखा गया, लेकिन इन बुजुर्ग व्यक्ति की कोई भी पहचान उजागर नहीं हो पाई। लिहाजा आज बुधवार को हिंदू सेवा समिति द्वारा इनका अंतिम संस्कार घाट में पूरे हिंदू रीति—रिवाजों के साथ कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि आज से 03 माह पूर्व एक बुजुर्ग बेहोशी की हालत में डोटियाल गांव में मिले। स्थानीय लोग पहले उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले गये, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें 108 से यहां बेस अस्पताल लाया गया। बेस अस्पताल अल्मोड़ा में उनका तीन माह तक उपचार चला। इस दौरान वह लगातार बेहोशी की हालत में रहे और अपने बारे में किसी को कुछ नहीं बता पाये। पुलिस व चिकित्सक यह भी नहीं जान पाये कि वह बुजुर्ग कौन से और कहां से आये थे। 72 घंटे पूर्व इन बुजुर्ग व्यक्ति का उपचार के दौरान निधन हो गया। इनकी अनुमानित आयु 65 वर्ष के आस—पास बताई जा रही है।
इधर आज हिन्दू सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने समाज सेवा की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए इस लावारिस शव को उठाया। जिसके बाद विश्वनाथ घाट में शव का पूरे हिंदू रीति—रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि अल्मोड़ा जिले या आस—पास के क्षेत्र में कोई भी इस तरह की घटना में हिन्दू सेवा समिति द्वारा आगे आकर हमेशा सहयोग किया जाता है।
अंतिम संस्कार के वक्त हिन्दू सेवा समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह कार्की, सभासद अमित साह मोनू, उपाध्यक्ष किशन लाल, मनोज वर्मा, कोषाध्यक्ष नीरज बोरा, समिति के उपसचिव दीपक साह, कृष्ण बहादुर, पंकज सिंह, शोबन सिंह अधिकारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष और समिति के संरक्षक सुशील साह, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष प्रत्येश पांडे के अलावा पुलिस प्रशासन, बेस चौकी से वीरेन्द्र बिष्ट और पीआरडी से राजेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।