सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस उपाधीक्षक अंकित कण्डारी ने कहा कि होटल व रेस्तरां में शराब परोसने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने कहा कि ओवरलोड/ओवर स्पीड वाहनों पर भी कार्यवाही होगी।
पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कण्डारी पुलिस द्वारा इवनिंग स्टार्म अभियान के तहत पत्रकार वार्ता में बताया कि जनपद के प्रत्येक थाना चौकी व कोतवाली सहित नगर के विभिन्न मोटर मार्गों पर सांय चार बजे से पुलिस टीम द्वारा प्रत्येक वाहन होटलों की चैकिंग की जा रही है। जिसके तहत अब तक एक वाहन सीज किया है और सार्वजनिक स्थानों शराब पीने और पिलाने पर 171 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस ने 41 हजार रुपये का जर्माना वसूला है।
उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस ने होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग के दौरान कई शराब पीने वालों को खदेड़ा। ध्रूमपान करने वालों पर कार्रवाई की। बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, आवेर स्पीड आदि में 87 वाहन चालकों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की। उधर, कपकोट में ओवर लोड ट्रकों पर पुलिस का डंडा चला है। कई ओवर लोड वाहनों का चालान हुआ है। चार चालकों के डीएल निरस्त करने की कार्रवाई की गई है। कौसानी, बैजनाथ, झिरौली, कांडा में भी पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने बताया कि अभियान पूरे एक महीने तक जारी रहेगा।