सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न क्रियाकलापों के सफल संचालन हेतु नियुक्त किए गए तीन प्रभारी संकुलों को कार्य संचालन में आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों के चलते उनको प्रभारी संकुल के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है। वहीं 04 शिक्षकों को अलग—अलग जगह संकुल प्रभारी के तौर पर नामित कर दिया गया है।
उप शिक्षा अधिकारी हवालबाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत विभिन्न कियाकलापों के सफल संचालन हेतु शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रभारी संकुल समन्वयक के दायित्व सौंपे गये हैं, लेकिन कतिपय शिक्षकों के पास दो अथवा अपने विद्यालय के संकुल से इतर संकुल का प्रभार होने एवं कुछ के द्वारा कार्य के प्रति अरूचि होने के कारण कार्य संचालन में व्यवहारिक कठिनाईयों आ रही हैं।
आदेश में कहा गया है कि इन व्यवहारिक कठिनाईयों के निस्तारण हेतु संबंधित शिक्षकों को उनके नाम के सम्मुख अंकित संकुल के प्रभारी समन्वयक के रूप में कार्य करने हेतु नितान्त अस्थाई रूप से नामित किया जाता है। साथ ही निर्देशित किया जाता है कि वे अपने विद्यालय में पठन-पाठन कार्य के साथ-साथ सूचनाओं के संकलन एवं आदान प्रदान का कार्य करेंगे तथा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगे। अन्य संकुलों में व्यवस्था पूर्ववत् रहेगी।
नए संकुल प्रभारी नामित किए गए शिक्षकों में —
⏩ रमेश कांडपाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओडला को संकुल दौलाघट
⏩ संजय जोशी राजकीय जूनियर हाईस्कूल पिलखा को संकुल स्यालीधार
⏩ धरनीधर जोशी राजकीय जूनियर हाईस्कूल बर्शिमी को संकुल महतगांव
⏩ दीपक वर्मा राजकीय जूनियर हाईस्कूल एनटीडी को नगर क्षेत्र का संकुल नियुक्त किया गया है।
इसके आलवा 03 संकुल समन्वयकों को दायित्व मुक्त भी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि —
⏩ श्रीमती अलका अधिकारी जो कि संकुल दौलाघट के प्रभारी के दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं।
⏩ बद्री सिंह भैंसोड़ा राइंका बिरौड़ा, जो कि संकुल स्यालीधार के प्रभारी के दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
⏩ श्रीमती विद्या कर्नाटक राजकीय जूनियर हाईस्कूल कृष्ण दास साह जो कि संकुल महतगाँव एवं नगर क्षेत्र के प्रभारी के दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं की संकुल प्रभारी की कार्यव्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है।
आदेश में इन्हें निर्देशित किया गया है कि वे क्रमशः रा.प्रा.वि. दौलाघट, रा.प्रा.वि. स्यालीधार, रा.प्रा.वि. महतगांव एवं रा.जू.हाई. कृष्ण दास साह के प्रधानाध्यापिका को संकुल का सम्पूर्ण प्रभार एक सप्ताह के अन्दर हस्तगत करना सुनिश्चित करें। आदेश की प्रतिलिपि जिला शिक्षा अधिकारी व संबंधित सभी शिक्षक—शिक्षिकाओं को भेज दी गई है।