HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : वैण्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौलापार के प्रबंधक व प्रधानाचार्य डॉक्टरेट...

हल्द्वानी : वैण्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौलापार के प्रबंधक व प्रधानाचार्य डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित

हल्द्वानी। वैण्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौलापार, हल्द्वानी को एक और उपलब्धि मिली है, विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को Theophany University london द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है।

दिल्ली के India Habitat Centre में 8 अप्रैल रविवार को प्रबंधक डॉ. विकल बवाड़ी व डॉ. भावना बवाड़ी को डॉक्टरेट उपाधि प्रदान की गई। विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को शिक्षा के क्षेत्र में 20 साल ग्रामीण क्षेत्र में सेवा देने पर यह मानद उपाधि दी गई। अल्प समय में ही विद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्रदान की है।

विद्यालय के बच्चों ने ऐकेडमिक व खेलकूद में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है, जिसका श्रेय विद्यालय के प्रबंधक डॉ. विकल बवाड़ी व डॉ. भावना बवाड़ी को जाता है।

ज्ञात हो कि डॉक्टर विकल बवाड़ी ने पूर्व में एमबीए व एलएलबी भी किया है और एमबीए करने के उपरांत मल्टीनेशनल कंपनी में 2 साल तक सेवाएं भी दी। विकल बवाड़ी ने एमबीए के दौरान ही विद्यालय खोलने का सपना व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के कौशल को तराशना उनका सपना था।

डॉ. बवाड़ी एक राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर भी रहे हैं। साथ ही डॉ. भावना बवाड़ी की पढ़ाई बाल्को छत्तीसगढ़ से हुई है, इसके साथ ही वह राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी रही हैं।

इस उपलब्धि से विद्यालय व क्षेत्र में खुशी का माहौल है, मानव उपाधि मिलने पर क्षेत्र के सभी लोग ने उनको बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub