—आमजन परेशान, डीएम से लगाई गुहार
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
इंटरनेट की खराबी के कारण उप डाकघर दोफाड़ में काम नहीं हो पा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने जिलाधिकारी से तत्काल नेटवर्क की सुविधा को सुचारू करवाने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़िये — Click 👉 सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों का होगा चालान
पुंगरघाटी क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि उप डाकघर दोफाड़ में नेटवर्क की भारी समस्या है। क्षेत्र में कोई भी राष्ट्रीय बैंक नहीं है। लोग डाकघर पर ही निर्भर है। इंटरनेट सेवा बदहाल होने से उनका समय पर काम नहीं होता है। वर्तमान में शादी-विवाह चल रहे हैं। डाकघर से धन आदि निकालने में भी दिक्कत हो रही है। बीते अप्रैल माह में केवल दस दिन डाकघर पर काम हो सका। एक मई से तकनीकी समस्या खड़ी हो गई है। जिसके कारण लेनदेन प्रभावित हो गया है। डाकघर के उच्चाधिकारियों से भी कर्मचारी बात नहीं कर रहे हैं। जिससे समस्या का समाधान समय पर नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि उपभोक्ताओं की समसयाओं का समाधान नहीं हुआ तो वह जन आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान हयात गिरी, भूपेश रौतेला, राकेश पुरी, रमेश कालाकोटी, भूपाल कालाकोटी, महेश कालाकोटी, गणेश राम, सुंदर रौतेला, राजू रौतेला, दीपा देवी, कमल रौतेला, सुरेश कालाकोटी, गोपाल कर्म्याल, चंदन उप्रेती आदि मौजूद थे।