सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां माल रोड के निकटवर्ती घनी आबादी वाले क्षेत्र में अचानक आ पहुंचा घुरड़ कौतूहल का केंद्र बन गया। यह वन्य जीव सम्भवत: किसी से बचते—बचाते शिखर तिराहे के निकटवर्ती पालिका पार्किंग में घुस गया। इस बीच वन विभाग को सूचित किया गया, लेकिन वन कर्मियों के पहुंचने से पूर्व ही घुरड़ पार्किंग से भाग कर कहीं ओझल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर के वक्त नगर क्षेत्र में शिखर तिराहे के निकटवर्ती पालिका पार्किंग में एक घुरड़ घुस गया। यह देख वहां मौजूद लोग जहां हक्के—बक्के रह गये, वहीं लोग इसके उछल—कूद देख भयभीत हो गये।
इस बीच पार्किंग संचालक व व्यापारी नेता दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ ने इसकी कुछ तस्वीरें भी खींच ली और इसे सुरक्षित रखने के लिए पार्किंक के भीतर बंद कर दिया। देवा भाई ने बताया कि उन्होंने घुरड़ के यहां पहुंचने की सूचना वन विभाग का दी, लेकिन वन कर्मियों ने पहुंचने में देर कर दी और घुरड़ स्वयं एक खिड़की से कूद कर कहीं भाग गया। इधर घुरड़ का आबादी वाले इलाके में आना चर्चा का विषय बना हुआ है।
आम तौर पर हिरण प्रजाति का यह जीव बेहद शर्मीले स्वभाव का होता है और मानव आबादी से दूर ही रहता है। अकसर किसी बाघ, गुलदार जैसे किसी शिकारी जीव से अपनी जान बचाने के संघर्ष के दौरान यह मानव आबादी में भी भागे चले आते हैं, लेकिन सम्भावना यह भी है कि इसके पीछे कुछ अन्य कहानी भी हो सकती है।
लोगों का कहना है कि अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के आस—पास के लगे इलाकों में हो सकता है कि किसी ने इस घुरड़ को पकड़ कर वाहन में डाल दिया हो और मौका पाकर यह घुरड़ वाहन से बाहर निकल पड़ा हो। यदि ऐसा है तो यह बेहद चिंता वाली बात है, क्योंकि यह मामला अवैध शिकार या वन्य जीव तस्करी से भी जुड़ा हो सकता है। फिलहाल वन विभाग की ओर से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है।