सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रदेश में दो साल से सेना भर्ती नहीं होने से भर्ती की बाट जोह रहे बेरोजगार युवाओं में तीव्र रोष व्याप्त है। आज शुक्रवार को आयोजित बैठक में तय हुआ कि भर्ती शीघ्र शुरू करने की मांग को लेकर कल 07 मई को नगर क्षेत्र में जुलूस—प्रदर्शन किया जायेगा।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सेना की भर्ती नहीं होने से युवा वर्ग ने फैसला लिया कि अब आंदोलन की राह पकड़ी जायेगी। तय हुआ कि इस आंदोलन की शुरुआत एक जुलूस से की जायेगी। उन्होंने सभी युवाओं से प्रस्तावित आंदोलन में बढ़चढ़कर भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि कल शनिवार 07 मई, 2022 को अल्मोड़ा के चौघानपाटा से एक जुलूस मुख्य बाजार से होते हुए निकाला जाएगा। उसके बाद आंदोलन की अग्रिम रणनीति बनाई जायेगी। बैठक में गणेश नेगी, राहुल अधिकारी, रजत मेहरा, अंकित बिष्ट, मुकेश बिष्ट, सागर बिष्ट, उज्ज्वल जोशी, कमलेश डंगवाल, रितेश कुमार, निशांत पाण्डेय, भुवन मेहरा, कमलेश तिवारी, योगेश दानू, सागर प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।