बाबा की देव डोली लेकर निकले माहरा, कहा “अद्भुत आनंद की अनुभूति कर रहा हूं”

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत/अल्मोड़ा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व रानीखेत के पूर्व विधायक करन माहरा आज बाबा केदारनाथ की देव डोली लेकर पद यात्रा पर निकले। शुक्रवार को वह कपाट खुलने पर मंदिर में दर्शन करेंगें।
माहरा ने यात्रा के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि, “बाबा केदारनाथ जी की देव डोली लेकर पद यात्रा करते हुए आनंद की अनुभूति कर रहा हूं। मेरे बाबा केदारनाथ के पावन धाम की सकारात्मक ऊर्जा मुझे निरंतर चलते रहने के लिए प्रेरित कर रही है। बाबा केदारनाथ के दर्शन कर देश और प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना करूंगा। भगवान केदारनाथ जी की डोली लेकर, दर्शन के लिए जा रहा हूँ, कल मंदिर के कपाट खुलने के समय मंदिर में उपस्थित रहूँगा, बाबा केदारनाथ जी से प्रार्थना है कि हमारे देश में खूब तरक्की हो, समस्त देश-प्रदेशवासी स्वस्थ रहे, सबके घरों में खुशहाली आए, सभी की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो।”
उल्लेखनीय है कि इस मौके पर माहरा के साथ पूर्व विधायक मनोज रावत सहित तमाम गणमान्य लोग संपूर्ण गौरीकुंड से केदारनाथ धाम की पदयात्रा के दौरान मौजूद रहे। यात्रा मार्ग में माहरा बाबा केदार की जय और बम—बम भोले के नारे लगाते भी दिखे। यहां यह बता दें कि ‘विरासत की खोज’ यात्रा के तहत माहरा इन दिनों गढ़वाल परिक्षेत्र के भ्रमण पर निकले हैं। कुछ दिन पूर्व उन्होंने चारधाम यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा था तथा व्यवस्थाओं पर कुछ सवाल उठाये थे।