HomeUttarakhandNainitalलोकल उत्पादों को बढ़ावा : काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर लगा "कौसानी शॉल"...

लोकल उत्पादों को बढ़ावा : काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर लगा “कौसानी शॉल” का स्टाल

हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर “कौसानी शॉल” का एक स्टाल लगाया जा रहा है, रेलवे ने यह स्टाल लोकल उत्पादों की मार्केटिंग के लिए उपलब्ध कराया है। जिससे की आने वाले पर्यटकों-यात्रियों को लोकल उत्पादों, शिल्पकारों आदि के बारे में पता चल सके।

रेल मंत्रालय द्वारा पॉयलट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सभी क्षेत्रीय रेलों के एक अथवा दो स्टेशनों पर इसके लिए स्टाल उपलब्ध कराया गया है। तद्नुरूप पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम रेलवे स्टेशन को ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद‘ योजना के कार्यान्वयन हेतु पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयन किया गया है।

Kathgodam Railway Station के मुख्य प्रवेश द्वार के यात्री प्रतीक्षालय हाल में ’’कौसानी शॉल’’ (Kausani Shawl) के प्रदर्शन हेतु एक स्टाल 9 से 23 अप्रैल, 2022 तक के लिए लगाया जाएगा है। स्टेशन पर इस तरह के स्टाल लगाये जाने से स्थानीय हस्तशिल्पियों का उत्साहवर्द्धन हो रहा है।

बजट 2022-23 में की गई उद्घोषणा के अनुरूप लोकल (स्थानीय) कारीगरों, शिल्पकारों, कुम्हारों, बुनकरों एवं जन-जातियों के बेहतर जीविकोपार्जन एवं कल्याण हेतु रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर लोकल उत्पादों के मार्केटिंग हेतु ‘स्टाल’ निर्धारित स्थान पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

उत्तराखंड में हादसा : तेज हवा के कारण लोगों पर गिरा पेड़, दो की मौत- तीन घायल

नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य पर धारदार हथियार से हमला

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments