Bageshwar Breaking: सिल्ली गांव में मिला नर गुलदार का शव

—वन कर्मियों ने पोस्टमार्टम के बाद जला दिया
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
तहसील के बैजनाथ वन रेंज के सिल्ली गांव में एक नर गुलदार का शव दिखा। इससे ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना के बाद वन कर्मी मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। रेंज कार्यालय में पशुपालन विभाग के डॉक्टरों ने उसका पोस्टमार्टम किया। इसके बाद नियमानुसार गुलदार के शव को जला दिया। जांच के लिए उसका बिसरा आईबीआर बरेली भेजा जाएगा।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह सिल्ली के ग्रामीणों ने सूचना दी कि उनके गांव में एक गुलदार का शव पड़ा है। सूचना के बाद रेंजर सुरेंद्र सिंह अन्य वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। शव कब्जे में लिया और उसे रेंज कार्यालय ले आए। यहां पशुपालन विभाग के डॉ. पीके पाठक ने उसका पोस्टमार्टम किया। उसके बाद शव को जला दिया। रेंजर सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा। मृतक गुलदार नर है। उसकी उम्र करीब साढ़े तीन साल है। पीएम के बाद बिसरा जांच के लिए आईबीआर बरेली भेजा जाएगा। इधर दिन-दहाड़े गांव में गुलदार का शव मिलने से गांव में दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से गुलदार की चहलकदमी रिहायशी क्षेत्र में दिख रही है।