हल्द्वानी ब्रेकिंग: पकड़े गये 02 शातिर, पुलिस की खातिरदारी में उगले राज, Read Full News..

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी हल्द्वानी में यह शातिर चोर उन घरों की निगरानी करते थे, जो दिन के समय सुनसान और रात को ​बगैर लाइट के…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

हल्द्वानी में यह शातिर चोर उन घरों की निगरानी करते थे, जो दिन के समय सुनसान और रात को ​बगैर लाइट के रहते थे। यानी, मकसद साफ था कि चोर समझ जाया करते थे घर खाली है और यहां सेंध लगाने में कोई दिक्कत नहीं है। ऐसे दो शातिर चोर अब पुलिस गिरफ्त में हैं और खातिरदारी के बाद उन्होंने सारे राज उगल दिये हैं। इन चोरों को पकड़ने में पुलिस ने 200 से भी अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल दिए और पूरी ताकत झोंक दी।

दरअसल, हल्द्वानी, मुखानी क्षेत्र में ताबड़तोड चोरी की वारदाद को अंजाम देने वाले दो शातिर मास्टर माइंट चोरों को थाना मुखानी पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा मीडिया को बताये गये घटना का विवरण यह है कि बालम सिह धौनी के द्वारा गत 03 फरवरी तथा वादिनी डॉ. रितु सिंह के द्वारा 19 मार्च एवं वादी आनन्द सिह बिष्ट द्वारा 24 मार्च को थाना मुखानी में तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

उक्त तहरीरों के आधार पर थाना मुखानी में धारा 457/380IPC, धारा 457/380IPC, धारा 457/380IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये।एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा उक्त चोरी के घटित घटनाओं के अनावरण एवं अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, थानाध्यक्ष मुखानी को निर्देशित किया गया।

जिसके बाद हरवन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्ष हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के कुशल पर्यवेक्षण में दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में क्षेत्रों में हुई चोरियों के खुलासे करने हेतु तीन टीमों का गठन किया गया। प्रथम टीम द्वारा सी.सी.टी.बी. कैमरों का अवलोकन किया गया। द्वितीय सर्विलांस टीम द्वारा घटनास्थलों के आस-पास का डाँटा डम्प एकत्रित किया गया। तृतीय टीम द्वारा चोरी की घटनाओं में सलिप्त व्यक्तियों की तलाश करने व पतारसी–सुरागरसी हेतु लगाया गया। उपरोक्त घटना के अनावरण में पुलिस टीम द्वारा लगभग क्षेत्र के 200 से अधिक सी.सी.टी.बी फुटेजों का अवलोकन के दौरान चोरी की घटना में संलिप्त कुछ संदिग्ध प्रकाश में आये।

जिनकी तत्काल गिरफ्तारी व चोरी का माल बरामदगी हेतु तेजी से सुरागरसी –पतारसी करते हुए पुलिस टीम के द्वारा 02 व्यक्तियों सैय्यद मौ. एहसान पुत्र स्व. मौ. सैय्यद उसमान निवासी खदरा थाना हसनगंज लखनऊ उम्र- 28 वर्ष, कासिम पुत्र कादीर निवासी भदेवा थाना थानगाँव सीतापुर जनपद सीतापुर उम्र- 22 वर्ष को आज कालाढूंगी रोड भाखडापुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा मुखानी, हल्द्वानी आदि क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इनके द्वारा दिन के समय बन्द घरों के तालेएवं रात्रि समय 9.00 बजे से 11.00 बजे के बीच जिन घरों में लाईट बन्द रहती है उनकी रैंकी की जाती है तथा रात्रि 1.00 से 1.30 बजे के बीच इनके द्वारा बन्द घरों के तालों को तोड़ने के लिये 1 फीट से डेढ फीट की सरिया का इस्तेमाल तालों को तोड़ने के लिये किया जाता है। लाकर को तोड़ने के लिये पेचकस का इस्तेमाल किया जाता है। चोरी करने के दौरान इनके द्वारा नकदी तथा ज्वैलरी व जिन घरों में सी.सी.टी.बी लगे रहते है उसकी डी.बी.आर चोरी की जाती है।

यह हैं गिरफ्तार आरोपी —

  • सैय्यद मौ. एहसान पुत्र स्व. मौ. सैय्यद उसमान निवासी खदरा थाना हसनगंज लखनऊ उम्र- 28 वर्ष
  • कासिम पुत्र कादीर, निवासी भदेवा थाना थानगांव, सीतापुर जनपद सीतापुर उम्र- 22 वर्ष
  • आरोपियों से हार पीलीधातु, टाप्स कान के पीलीधातु, अंगूठी पीली धातु, छोटी चैन, ईयर रिंग पीलीधातु, अंगूठी सफेद नग पीलीधातु, नगदी सहित तमाम माल बराम हुआ है।

यह रहे पुलिस टीम में शामिल —

एस.ओ दीपक सिह बिष्ट, उनि संजय कुमार, कृष्णा गिरी, कानि नरेन्द्र राणा, चन्दन सिह नेगी, जितेन्द्र कुमार, विरेन्द्र चौहान, ललित सती, इसरार नबी, इसरार अहमद, एस.ओ.जी टीम — नन्दन सिह राव प्रभारी एस.ओ.जी, किशन सिह (सर्विलांस), कानि अनिल गिरी, त्रिलोक सिंह, अशोक रावत। इधर एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा उपरोक्त टीम को 05 हजार रुपये का नकद पुरुस्कार देने की घोषणा की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *