Bageshwar Breaking: पुलिस देख घबराहट ने घुमा दी शक की सुई और एक किलो चरस के साथ पकड़ा गया

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान 01 किलोग्राम 29 ग्राम अवैध चरस के साथ एक व्यक्ति को दबोच लिया। उसे गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
हुआ यूं कि आज संयुक्त टीम चेकिंग अभियान पर थी। इसी बीच द्यांगण-आरे बाइपास रोड पर बरसाती नाले के समीप भतरोला गांव से लगभग दो सौ मीटर पहले एक व्यक्ति दिखाई दिया। उसकी पुलिस को देख घबराहट ने शक की सुई घुमा दी। पुलिस ने उसे घेर लिया। उसने बताया कि वह कपकोट के गासी गांव निवासी हर सिंह पुत्र मंगल सिंह है। तलाशी में पुलिस ने उसके कब्जे से 1.029 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की। आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया। संयुक्त टीम में कोतवाल जगदीश ढकरियाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक खुशवंत सिंह, आरक्षी सुनील बहुगुणा, बसंत पंत, रमेश गढ़िया शामिल थे।