HomeAccidentBageshwar News: आल्टो से लगी टक्कर से ग्रामीण गंभीर घायल, वाहन चालक...

Bageshwar News: आल्टो से लगी टक्कर से ग्रामीण गंभीर घायल, वाहन चालक फरार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां आल्टो कार की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 आपात सेवा के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों के अनुसार पैर में दो फैक्चर हैं। अभी कच्चा प्लास्टर कर दिया गया है और पैर का आपरेशन की नौबत आ सकती है। वहीं आल्टो चालक दुर्घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। पुलिस आरोपित चालक की खोजबीन में जुटी है।

गुरुवार को केएमओयू स्टेशन के समीप स्यूनी गांव निवासी प्रेम परिहार को एक आल्टो कार ने टक्कर मार दी और कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया। उन्हें स्थानीय लोगों ने नाली से उठाकर सड़क पर रखा। 108 के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डा. गिरिजा जोशी ने कहा कि पैर में दो फैक्टचर हैं। अभी प्लास्टर किया जा रहा है। उसके बाद आपरेशन होगा। इधर, घायल प्रेम अखबार वितरण का काम भी करते हैं। उनके पैर में चोट आने के कारण वह घर बैठ गए हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपित आल्टो चालक को गिरफ्तार करने और उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इधर, कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि फरार आल्टो चालक की खोजबीन शुरू कर दी गई है।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments