Bageshwar News: फिर से बेलगाम हुई यातायात व्यवस्था

—अनियंत्रित गति से चल रहे वाहन बने परेशानी का सबबसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरनगर समेत विभिन्न मार्गों में बेतरतीब तरीके से वाहन चल रहे हैं, जिससे दुर्घटना…




—अनियंत्रित गति से चल रहे वाहन बने परेशानी का सबब
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नगर समेत विभिन्न मार्गों में बेतरतीब तरीके से वाहन चल रहे हैं, जिससे दुर्घटना का भय बना हुआ है। चुनाव आचार संहिता के लगने के बाद से
पुलिस का ध्यान बेतरतीब तरीके से वाहन चला रहे चालकों की ओर नहीं रह गया है। जनपद में विभिन्न स्थानों में एक बार फिर यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।

नगर के व्यस्ततम मार्गों पर भी दोपहिया वाहन चालक अनियंत्रित गति से वाहन चला रहे हैं ऐसे में कई बार नियमों का पालन करने वाला वाहन चालक व राहगीर भी दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। इधर गत कुछ दिनों से पुलिस के चुनाव ड्यूटी में रहने के कारण वाहन चेकिंग भी कम हो गई है जिससे कई युवाओं ने हेलमेट का प्रयोग करना भी बंद कर दिया है। वहीं नगर व विभिन्न मार्गों में तीव्र गति से वाहन चलाने के कारण खतरा बना हुआ है। विभिन्न संगठनों ने पुलिस से यातायात व्यवस्था सुधारने व नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *