देहरादून। राजधानी देहरादून में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है। यहां पटेलनगर में विद्या विहार में एक शख्स ने पति-पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है। उसने रात ढाई बजे पति-पत्नी को मौत की नींद सुला दिया।
देहरादून पटेलनगर के विद्या विहार फेस-2 में एक हफ्ते पहले साबी, राजेंद्र और हरिद्वारी ने एक फ्लैट में एक कमरा किराए पर लिया। वे यहां साथ ही रहते थे। राजेंद्र होटल में काम करता था तो हरिद्वारी पुताई का काम करता था। पुलिस के मुताबिक उसने रात ढाई बजे दोनों की तवे से बुरी तरह से पीट डाला।
Uttarakhand : हरदा ने फिर बदला बयान, उनियाल ने दी बिल्ली वाला चरित्र छोड़, घर बैठने की नसीहत
सहारनपुर निवासी राजेंद्र और साबी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आरोपित हरिद्वारी को मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों एक दूसरे को जानते थे। ऐसे में अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि हत्या किस कारण से की गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
दो पति थे महिला के?
पुलिस के मुताबिक जो दोनों पुरुष महिला के साथ रह रहे थे। वे उसके पति थे। माना जा रहा है कि महिला पर हक की बात को लेकर ये विवाद हुआ और दो को अपनी जान गंवानी पड़ी।
नैनीताल : बेतालघाट निवासी 18 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका मिला
उत्तराखंड पुलिस के सीनियर IPS संजय गुंज्याल को BSF में मिली बड़ी जिम्मेदारी
हल्द्वानी : UOU में फाइनल सेमेस्टर छोड़कर सभी कक्षाओं के छात्र होंगे प्रमोट
Yisha nhi hona chahiyi