हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के नव गठित शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विकल बवाड़ी व प्रदेश सह संयोजक ने सरकार द्वारा निजी स्कूलों के लिए फीस को लेकर जारी की गई गाइड लाइन का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे निजी स्कूलों व अभिभावकों के बीच मजबूत गठबंधन स्थापित होगा।
उनका कहना है कि हाईकोर्ट नैनीताल ने अपनी पिछली सुनवाई में कुंवर जपिंद्र सिंह व आकाश यादव की जनहित याचिका नो स्कूल—नो फीस को खारिज करते हुए नए सिरे से शिक्षा सचिव को स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों के हितों को ध्यान मं रखते हुए ऐसा आदेश जारी करने के निर्देश दिए थे जिससे दोनों के हित संरक्षित होते हों।
उन्होंने उत्तराखंड के माध्यमिक शिक्षा सचिव को प्राइवेट विद्यालयों व अभिभावकों के बीच संचार व्यवस्था को दोबारा से प्रारंभ करने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा है कि शिक्षा सचिव ने अभिभावकों से अपनी समस्या को स्कूल प्रबंधन के सामने रखने की बात कहते हुए स्कूल प्रबंधन व शिक्षा प्रणाली से जुड़े दो अभिन्न स्तंभों को एक साथ खड़ा करने का काम भी किया है। जो आने वाले समय में विद्यार्थियों के हित में साबित होगा। उन्होंने सभी प्राइवेट विद्यालय प्रबंधनों से आग्रह किया है कि वे अभिभावकों की समस्याओं को गंभीरता व सहानुभूति पूर्वक हल करें। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि वे भी स्कूल के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियां को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए उनके हितों का ख्याल भी रखें, वे भी आप पर ही निर्भर हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बच्चे भले ही विद्यालयों से दूर रहे लेकिन तकनीक के सहारे वे आन लाइन कक्षाओं के माध्यम से बच्चों तक अवश्य पहुंचे। अत: हाथ को हाथ का बेहतरीन उदाहरण बन कर हम देश पर छाए कोरोना संकट को दूर कर सकते हैं।
इस मौके पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, साइ्रं पब्लिक स्कूल के अनुराग पांडे,दि मास्टर्स स्कूल के चंदन रैक्वाल,विजडम पब्लिक स्कूल के नवीन पोखरिया, दून स्कालर्स के खगेंद्र भट्ट, ग्रेट मिशन स्कूल के प्रसून श्रीवास्तव,शाइनिंग स्टार के डीएस नेगी, अमर मैमोरियल के मनदीप खन्ना, दून कान्वेंट के हेमंत शाह,वुड ब्रिज के विनय कैर, अमरजीत सिंह, बीसी पांडे, के भट्ट, रवि जोशी, परमजीत सिंह व राजेंद्र मेहरा आदि उपस्थित थे।
हल्द्वानी न्यूज : देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के शिक्षा प्रकोष्ठ ने निजी स्कूलों के फीस प्रकरण के पटाक्षेप पर जताया सरकार का आभार , बोले- मजबूत होंगे स्कूल-पेरेंटस के रिश्ते
हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के नव गठित शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विकल बवाड़ी व प्रदेश सह संयोजक ने सरकार द्वारा निजी स्कूलों के…