सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बाड़ेछीना क्षेत्र के एक गांव से एसओजी अल्मोड़ा व उड़नदस्ता टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारकर 33 हजार रुपये की शराब पकड़ी है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उधर लमगड़ा थानांतर्गत एक वारंटी को गिरफ्तार किया है।
एसओजी अल्मोड़ा व उड़नदस्ता टीम धौलछीना ने संयुक्त रूप से छापा मारकर दीप चंद्र जोशी पुत्र स्व. अमरनाथ जोशी, निवासी ग्राम कुमौली, पोस्ट बाड़ेछीना, जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसकी कीमत 33 हजार रुपये बताई गई है। आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। इस बरामदगी टीम में एफएसटी प्रभारी दीपक टम्टा, एसआई धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबिल दीपक खनका, राजेश भट्ट, वीडियोग्राफर भरत सिंह व होमगार्ड रमेश राम शामिल रहे।
एक वारंटी गिरफ्तार
लमगड़ा थाना पुलिस के एसआई तरन्नुम सईद ने हमराह मुकेश कुमार ने वारंटभ् आंनद राम निवासी ग्राम नया संग्रोली जैंती, लमगड़ा अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ न्यायालय सिविल जज (सीनियर डिविजन) अल्मोड़ा से धारा 353,354,506 IPC के तहत गैर जमानती वारण्ट जारी हुआ था।