नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका इलाके में एक 13 साल की लड़की की नहाने के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान गीजर लीक हो गया जिसके बाद कार्बन मोनोऑक्साइड इनहेल के चलते नाबालिग की मौत हुई है। फिलहाल, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को अपनी ऑनलाइन क्लास पूरी करने के बाद 13 साल की बच्ची नहाने के लिए बाथरूम में गई। करीब 1 घंटे बाद भी जब नाबालिग बाथरूम से बाहर नहीं आई तो घरवालों को चिंता हुई। उन्होंने पहले बाथरूम के दरवाजे से आवाज लगाई लेकिन जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए दरवाजा तोड़ दिया। अंदर उन्होंने देखा कि नाबालिग बेहोश पड़ी हुई है।
Weather Alert : मौसम ने बदला मिजाज, अगले 03 रोज तक बारिश, ओलावृष्टि, बर्फवारी की सम्भावना
इसके बाद नाबालिग के परिजन तुरंत बच्ची को लेकर पास के हॉस्पिटल गए, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बाद में जांच के दौरान पुलिस को डॉक्टरों के जरिए पता लगा कि बच्ची की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड इनहेल करने की वजह से हुई है।
आशंका जताई जा रही है कि गीजर लीक होने के बाद बाथरू में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस फैल गया होगा। बाथरूम में प्रॉपर वेंटिलेशन न होने की वजह से नाबालिग की दम घुटने से मौत हो गई होगी।
CNE Special : यही है उत्तराखंड की धरती का स्वर्ग ! तादाद बढ़ा रहे लुप्तप्राय जीव, फल रहा वन्य जीवन
UKPSC Update : सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा-2021 में सफल अभ्यर्थियों के लिए आया बड़ा अपडेट