सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार
आज शनिवार सुबह को जब लोग अपने काम के सिलसिले मेंजा रहे थे, तभी उनकी नजर मार्ग में सड़क किनारे पेड़ पर लटके शव पर पड़ी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्ती के प्रयास किये जा रहे हैं।
यह मामला हरिद्वार जिले के लक्सर का है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात युवक का यह शव मोहल्ला सिमली स्थित लक्सर रेलवे स्टेशन के सामने पूर्व पुलिस उपाधीक्षक निवास के पास पेड़ पर लटका मिला है। इधर लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। मृतक की पहचान को लेकर आस—पास के लोगों के पूछताछ भी की गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी।
शव फिलहाल मोर्चरी में रखवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वाली की आयु करीब 35 साल है। यह कोई हत्या है या आत्महत्या पुलिस ने फिलहाल इस मामले का कोई खुलासा नहीं किया है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच में जुटी है। उम्मीद है जल्द मृतक की शिनाख्त होने के बाद मामले का खुलासा हो जायेगा।