हल्द्वानी। आज रामुपर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि हिमालया एजुकेशनल सोसायटी की वरिष्ठ सदस्या रीता अग्रवाल, प्रो. वाइस चेयरमैन विवेक अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या रंजना शाही ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्या तुषारिका अग्रवाल ने अपने संबोधन में भारत की भावनात्मक एकता पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या रंजना शाही ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर महान देश के निवासी होने के नाते हम सभी का देश की प्रगति में उत्कृष्ट योगदान होना चाहिए।
देश में वैश्विक महामारी के तीसरे दौर में सभी डॉक्टर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स का योगदान याद करने का यह स्वर्णिम अवसर है। अध्यापिकाओं ने देशभक्ति पर आधारित गीतों द्वारा देश की सम्प्रभुता को अक्षुण्ण रखने का संदेश दिया। अंत में मिष्ठान वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन से श्रेयल अग्रवाल समेत समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं मौजूद थे। कार्यक्रम का वर्चुअल प्लेटफार्म पर सीधा प्रसारण भी किया गया।
राजपथ पर दिखी देश की आन, बान और शान की शानदार झलक – देखें तस्वीरें
हल्द्वानी शहर में यहां बने 8 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन, ये है पाबंदियां