AlmoraBreaking NewsNainitalUttarakhand
Almora Breaking: पूरे कुमाऊं अब तब आर—पार हो रही 54.91 लाख की नगदी जब्त (पढ़िये किस जिले में कितनी धनराशि)

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आगामी विधानसभा चुनाव में धनबल से वोटरों को लुभाने पर अंकुश लगाने के लिए पूरे कुमाऊं में पुलिस टीमें पैनी निगाह गढ़ाए हुए हैं। जगह—जगह चेकिंग मेंं आर—पार हो रही अवैध नकदी बरामद की जा रही है। पूरे कुमाऊं में अब तक लगभग 54.91 लाख रुपये की नगदी बरामद की जा चुकी है।
कहां कितनी रकम जब्त
कुमाऊं अंतर्गत अब तक पुलिस टीमों ने चेकिंग में उधमसिंहनगर जिले में 31,27,648 रुपये, नैनीताल 2,93,500 रुपये, अल्मोड़ा 4,71,500 रुपये, पिथौरागढ़ में 7,99,070 रुपये तथा चंपावत जिले में 8 लाख रुपये की नगदी जब्त की है। कुमाऊं में सिर्फ बागेश्वर जिले में अभी तक नगदी पकड़े जाने का मामला प्रकाश में नहीं आया है।