HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: 06 विधानसभाओं में 1350 बीयू, 1350 सीयू व 1456 वीवीपैट...

Almora News: 06 विधानसभाओं में 1350 बीयू, 1350 सीयू व 1456 वीवीपैट का आवंटन, ईवीएम मशीनों का हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ से संपन्न कराने के लिए रविवार को ईवीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन नवीन कलक्ट्रेट भवन में जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऑन लाइन प्रथम रेंडमाइजेशन के पश्चात ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन विधानसभावार आवंटित हो गई हैं। आज जिले की सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1350 वैलेट यूनिट, 1350 कन्ट्रोल यूनिट तथा 1456 वीवीपैट का रेन्डमाइजेशन किया गया।

Ad Ad

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रेन्डमाइजेशन के बाद बीयू, सीयू और वीवीपैट को वेयरहाउस से आरओ स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। उन्होंने राजनैतिक दलों से इस मौके उपस्थित रहने को कहा है। रेन्डमाइजेशन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी समस्त रिटर्निंग अधिकारी समेत विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि तथा विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

विधानसभाओं में आवंटन
अल्मोड़ा विधानसभा के 155 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 226 सीयू, 226 बीयू तथा 244 वीवीपैट आवंटित की गई।
द्वाराहाट विधानसभा के 149 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 203 सीयू, 203 बीयू तथा 220 वीवीपैट आवंटित की गई।
जागेश्वर विधानसभा के 187 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 289 सीयू, 289 बीयू तथा 311 वीवीपैट आवंटित की गई।
रानीखेत विधानसभा के 136 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 200 सीयू, 200 बीयू तथा 216 वीवीपैट आवंटित की गई।
सल्ट विधानसभा के 139 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 230 सीयू,230 बीयू तथा 246 वीवीपैट आवंटित की गई।
सोमेश्वर विधानसभा के 145 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 202 सीयू, 202 बीयू तथा 219 वीवीपैट आवंटित की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments