—प्राथमिकी दर्ज होने की तीन घंटे में दो चोर दबोचे
—चोरी के 08 फायर उपकरण लैंडिंग वाल्ब बरामद
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत दिवस यहां बेस अस्पताल से पीतल के फायर उपकरण लैडिंग वाल्ब चोरी हो गए। चोरी की इस वारदात की प्राथमिक दर्ज होने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और प्राथमिकी दर्ज होने के महज 03 घंटे में ही चोरी का करीब 96 हजार रुपये का माल के साथ दो चोरों को दबोच लिया।
चोरी की इस घटना की तहरीर गत 19 मई 2022 को बेस अस्पताल अल्मोड़ा के साइट इंजीनियर महेंद्र सिंह बिष्ट ने कोतवाली अल्मोड़ा दी। जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कियां और इसके बाद मामले की विवेचना पुलिस की बेस चौकी प्रभारी नेहा राणा ने शुरू की। पुलिस टीम गठित हुई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज चेक की। जिसके बाद चोरी करने वाले दो युवकों को चिह्नित किया और आरोपी सौरभ पन्त पुत्र नवीन चंद्र पंत निवासी हाल बेस नर्सिंग हॉस्टल अल्मोड़ा, मूल निवासी ग्राम खूंट, पोस्ट धामस, जिला अल्मोड़ा तथा प्रदीप राणा पुत्र नरेंद्र सिंह राणा, निवासी हाल बेस कैंपस अल्मोड़ा, मूल निवासी ठिकलना जागेश्वर, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। सौरभ 27 साल व प्रदीप 20 साल का युवक है।
इनके पास से 08 फायर उपकरण लैंडिंग वाल्ब बरामद कर लिये हैं। जिनकी कीमत करीब 96 हजार रुपये बताई गई है। पूछताछ में दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि वे पहले बेस अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में काम कर चुके हैं और फायर वॉल्ब चोरी करने के बाद उन्हें कबाड़ी को बेचने की तैयारी कर रहे थे, ताकि उन्हें कुछ आमदनी हो। पुलिस टीम में उप निरीक्षक नेहा राणा के साथ आरक्षी वीरेंद्र सिंह बिष्ट व मोहन राणा शामिल रहे।