देहरादून। राज्य में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारने लगा है, आज प्रदेश में कोरोना के 88 नए मामले सामने आए है। तो वहीं आज एक मरीज की मौत भी हुई है। आज 32 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को रवाना हुए है। जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 302 पहुंच गई हैं।
कोरोना बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 48, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 8, उधम सिंह नगर में 11, चमोली में 1, अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 1, चंपावत में 2, पौड़ी में 3 नए केस मिले है, जबकि पिथौरागढ़, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में एक भी नया मरीज नहीं मिला हैं। News WhatsApp Group Join Click Now
इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 345087 पहुंच गया है। जिसमें से अब तक 331150 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 6217 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं और 7418 संक्रमित की मौत हो चुकी है।
दुःखद उत्तराखंड : वीरभूमि का एक और लाल देश के लिए शहीद
उत्तराखंड : आबकारी विभाग में हुए बम्पर तबादले… देखें लिस्ट
हल्द्वानी : तेज रफ्तार टैंकर ने दरोगा के पुत्र को कुचला, दर्दनाक मौत