देहरादून। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने कहा है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जल्द 800 उर्दू अध्यापकों की भर्ती की जाएगी।
नईम ने बताया कि आयोग ने कोशिश करके मदरसा बोर्ड की नियमावली बनवाई और समकक्षता के लिए लगातार कोशिश जारी है। कई छात्राओं को उच्च शिक्षा में दाखिले दिलाए जा रहे हैं। 144 उर्दू टीचरों की नियुक्तियों की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में चार इंटर कॉलेज और दो डिग्री कॉलेज खुल रहे हैं।
युवाओं को ऋण की ब्याज दरें कम होंगी : अध्यक्ष
आयोग अध्यक्ष डा. आरके जैन ने बताया कि अल्पसंख्यक युवाओं को रोजगार और शिक्षा के लिए दिए जाने ऋण में ब्याज दरें कम की जाएंगी। सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है कि युवाओं को दिए जाने वाले ऋण की दरें छह से सात फीसदी से कम करके तीन से चार फीसदी की जाएं।
इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक की भर्ती, 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरी का मौका
Job – भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
उत्तराखंड : UKSSSC ने निकाली समूह ‘ग’ के अंतर्गत विभिन्न विभागों में बंपर भर्ती