Udham Singh NagarUttarakhand

सितारगंज में लगे रक्तदान शिविर में हुआ 80 यूनिट रक्त संचय


नारायण सिंह रावत

सितारगंज। उदय वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में श्री राम लीला हाल सितारगंज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड बैंक हल्द्वानी से आई टीम ने 80 यूनिट रक्त संचय किया। इस अवसर पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी फकीर सिंह कन्याल का जन्मदिन भी मनाया गया।

रविवार को उदय वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में रामलीला हॉल में लगे रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य मृदुल त्रिपाठी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी फकीर सिंह कन्याल ने फीता काटकर किया। शिविर में स्व. श्री बाल किशन देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक हल्द्वानी की टीम ने 80 यूनिट रक्त संचय किया। उदय वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक राजीव गुप्ता ने रक्तदान से होने वाले फायदों के बारे में लोगों को बताया।

इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ समाजसेवी फ़क़ीर सिंह कन्याल का जन्मदिन भी मनाया गया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक राकेश त्यागी, अध्यक्ष पंकज गहतोड़ी, कोषाध्यक्ष संदीप बावा, कार्यक्रम संयोजक इश्तियाक अंसारी, उमेश अग्रवाल, संदीप बिष्ट, आशीष पांडेय, अमित रस्तोगी, शेर सिंह, आशीष अमृत, अरविंद रस्तोगी, देवेश कुमार, ताबीर मलिक, अभय गुप्ता, रिहान अंसारी, मयंक अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, पवन अग्रवाल, दीपेंद्र सिंघल, सोप्रीत सिंह भाटिया, विशाल श्रीवास्तव, इमरान, परवेज पटौदी (जीनु) आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती