Breaking NewsCovid-19Pauri GarhwalUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : पौड़ी जिले में 80 शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले
देहरादून। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के 4 शिक्षा खंडों में 80 शिक्षक कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी विद्यालयों को 5 दिन के लिए बंद कर दिया गया है । अब विद्यालयों का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत ने बताया कि कुछ दिन पहले उन शिक्षकों का कोरोना टेस्ट कराया गया था और अब उनकी रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट के मुताबिक कोट, पौड़ी, खिर्सू और पाबौ ब्लॉक के 80 शिक्षक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गये हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने चारों ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों का सैनेटाइजेशन करने के लिए विद्यालय 5 दिन तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।