सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के तहत प्रायोजित व कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित पांच दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण का समापन हो गया है। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक साहसिक पर्यटन दिनेश गुरुरानी ने कहा कि जिले के 40 छात्र-छात्राओं को पांच दिवसीय रिवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के तहत इन्हें तैराकी व आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई, साथ ही योग और प्राणायाम के भी टिप्स दिए गए।
छात्र-छात्राओं को हिमालय बचाओ अभियान से जोड़ते हुए बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाए गए व पौधारोपण किया गया। सरयू नदी में 23 सितंबर से दो चरणों में प्रशिक्षण दिए गए। पहला चरण 23 सितंबर से 27 सितंबर तक और दूसरा चरण 27 सितंबर से दो अक्टूबर तक रहा। जिसमें अब तक कुल 80 छात्र-छात्राओं ने राफ्टिंग का प्रशिक्षण लिया। राफ्टिंग प्रशिक्षण की अवधि में पानी उपयुक्त रहा, लेकिन अब पानी कम हो रहा है। गुरुरानी ने कहा कि रिवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण देने वाली कुमाऊं मंडल विकास निगम एकमात्र सरकारी संस्था है।
समापन करते हुए जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने कहा कि राफ्टिंग प्रशिक्षण को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह रहा,उनका विभाग अभी कई कार्यक्रम और आयोजित करेगा। कार्यक्रम में रिवर गाइड भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, पदम सिंह, विनोद धामी, मनोहर सिंह, वेद प्रकाश भट्ट, दीपक बिष्ट, प्रबंधक हरीश मेहरा, रमेश कपकोटी सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।