HomeUttarakhandAlmoraपुलिस भर्ती: 80 युवतियों व 125 युवकों ने पाई सफलता

पुलिस भर्ती: 80 युवतियों व 125 युवकों ने पाई सफलता


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस लाइन अल्मोड़ा में पुलिस/फायर आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा का सिलसिला जारी है। जिसमें 19 जून 2022 को 205 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई। इनमें 80 युवतियां व 125 युवक शामिल हैं।

19 जून 2022 को कुल 400 अभ्यर्थियों को हिस्सा लेना था, मगर सिर्फ 286 लोग ही उपस्थित हुए। इनमें 96 युवतियां व 190 युवक शामिल हैं जबकि 114 गैरहाजिर रहे। शामिल अभ्यर्थियों में से 205 सफल हुए। इनके अलावा 80 असफल रहे और एक अभ्यर्थी चोटिल हो गया। नापतोल में 51, बॉल थ्रो में 05, लंबी कूद में 14, दौड़ में 01, स्किपिंग में 02, चिनिंग अप में 07 अभ्यर्थी असफल हो गए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub